सहरसा: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या, चोरी, लूट जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के सहरसा जिले का है, जहां रविवार की देर रात दो की संख्या में आए चोरों ने पेट्रोल पंप की तिजोरी से 12 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया है. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्थित गुड्डू नजमी पेट्रोल पंप की है, जहां शातिर चोरों ने लाखों रुपये पर हाथ साफ किया है.
पंप मालिक ने पुलिस को दी सूचना
सोमवार की सुबह जब पेट्रोल पंप मालिक लॉकर रूम गए तो, टूटी हुई तिजोरी देखकर दंग रह गए. उन्होंने देखा कि तिजोरी खुला हुआ है और तिजोरी में रखे सारे पैसे गायब हैं. ऐसे में उन्होंने बिना समय गंवाए इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले जांच में जुट गई. इस मामले में फिलहाल शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
दो युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस की मानें तो दोनों युवक चोरी में संलिप्त थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पैसों की बरामदगी कर ली जाएगी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
प्यार में पागल मामी ने भांजे संग रचाई शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर घरवालों को दी जानकारी
बिहार में बढ़ी स्पूतनिक-वी की डिमांड, तीन दिनों के अंदर खत्म हुआ स्टॉक, बड़े पैमाने पर दिया गया ऑर्डर