दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के प्रखंड कार्यालय भवन से जुड़ा है, जहां से खिड़की, किवाड़, चौकठ के साथ कई क्विंटल के मुख्य द्वार के लिए लाए गए ग्रिल तक की चोरी हो गई है. आश्चर्य की बात ये है कि जिस परिसर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, उसी परिसर में एसडीओ आवास के साथ बिरौल थाना भी स्थित है. लेकिन चोर हर दिन सरकारी भवन से चोरी करते रहे और पदाधिकारी लापरवाह बने रहे.


सरकारी संपत्ति पर चोरों की नजर


इस संबंध में स्थानीय अधिवक्ता श्रवण कुमार चौधरी ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय परिसर अवस्थित एसडीएम व एसडीएम के हाउस गार्ड, बॉडीगार्ड सहित कई कर्मी व एसडीपीओ कार्यालय के पांच गज पर अवस्थित पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय से उपस्कर सहित भवन तोड़कर गेट, चौखट और ग्रिल की चोरी हो गई. लेकिन सुरक्षा कर्मी अपने कर्तव्य से विमुख रहे. कोतवाल के बीच से हो रही चोरी साफ दर्शाती है कि अनुमंडल पुलिस कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है. जब सरकारी संपत्ति का यह हाल है तो निजी के क्या कहना.


Kaimur News: ओवरलोडिंग के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 24 से अधिक वाहन जब्त, लाखों का आएगा राजस्व


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं, पूरे मामले में स्थानीय अधिवक्ता और न्याय मित्र कुमार गौरव द्वारा थाने में आवेदन दिया गया, जिसके बाद बिरौल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. 38/22 कांड संख्या दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुट गई है. सरकारी सम्पति की चोरी  करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इधर, इस पूरे मामले में पदाधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.


यह भी पढ़ें -


Nalanda University Bihar: पूरी तरह बदल गया है नालंदा विश्वविद्यालय का रूप, तस्वीरें देखकर आप भी बोलेंगे- अरे वाह!


Bihar Liquor Ban: अपराध का 'डबल डोज', पहले सरकारी जमीन पर किया कब्जा, फिर उसी पर कर रहे थे अवैध शराब का धंधा