पटनाः राजधानी पटना से सटे दानापुर के आसपास के इलाकों में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत हैं. बाजार में कहीं भी गाड़ी लगाकर जाने के बाद मन में बाइक चोरी हो जाने का डर बना रहता है. इसकी वजह है इलाके में बाइक चोरों के आतंक का बढ़ना. मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की नौ बाइक के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया है.


चोरों को नहीं लगी थी भनक कि होने वाली है छापेमारी


बताया जाता है कि दानापुर के दुखन राम डीएवी पब्लिक स्कूल के पास कुछ लोग इकट्ठा होकर बाइक बेचने की फिराक में थे. चोरी की बाइक बेचने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दी जा चुकी थी. कई बार की तरह इस बार चोरों को पुलिस के आने के बारे में भनक नहीं लग सकी. सभी चोरी की बाइक बेचने के चक्कर में थे ही कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और गिरफ्तार कर लिया.


चोरों की गिरफ्तारी के पुलिस ने इनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह छापेमारी की जिसके बाद चोरी की कुल नौ बाइक को बरामद किया जा सका. वहीं, 12 चोर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी अब पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.


शराब माफिया को बेचते थे चोरी की बाइक


इस संबंध में दानापुर थाना के प्रभारी अजीत कुमार साहा ने बताया कि ये लोग दानापुर के अलग-अलग इलाकों से बाइक चोरी करते थे. फिर इसे बड़ी आसानी से शराब माफिया के हाथों बेच दिया करते थे. इसकी जानकारी पुलिस को मिली कि यह लोग आज बाइक की डिलीवरी देने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की ओर से एक टीम का गठन किया गया. छापेमारी में नौ बाइक समेत पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. अन्य कई लोग भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


(इनपुटः अभय राज)


यह भी पढ़ें- 


Patna Murder: लूट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बढ़ते अपराध को लेकर BJP ने उठाए सवाल


बिहारः ग्रामीणों की सेहत पर होगी आशा और एएनएम की नजर, CM नीतीश कुमार ने ‘डॉक्टर’ बनाकर भेजा