पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के काफी करीबी माने जाने वाले कन्हैया सिंह को मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी गई है. कन्हैया सिंह ने इस पूरे मामले में पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. कन्हैया सिंह ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि 14 सितंबर की रात लगभग 11 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि तुम मेरे बॉस के बारे में अनाप-शनाप बोलते हो. तुम्हें जान से मार देंगे. तुम जहां भी रहोगे वहां तुम्हें खत्म कर देंगे.


कन्हैया सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम पता नहीं बताया है. कन्हैया सिंह के कौन दुश्मन हैं, राजनीति से जुड़े लोग हैं या व्यवसाय से जुड़े लोग हैं यह अभी साफ नहीं हो सका है. कन्हैया सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बहुत करीबी हैं. पहले आरसीपी सिंह के साथ जेडीयू में शामिल थे. आरसीपी सिंह के जेडीयू से हटने के बाद में आरसीपी सिंह के साथ राजनीति कर रहे हैं.



यह भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय जैसी घटना नालंदा में होती तो क्या CM नीतीश कुमार का यही रवैया रहता? BJP ने पूछे सवाल


2003-2004 का दौर दिख रहा- कन्हैया सिंह


बता दें कि कन्हैया सिंह काफी पुराने कोचिंग संचालक भी हैं. इस तरह फोन पर जान से मारने की धमकी को लेकर उन्होंने बताया कि 2003-2004 में इस तरह की घटना होती थी. शिक्षकों को टारगेट बनाया जाता था. अब वही दौर दिख रहा है जिससे हम लोग भयभीत हैं.


आवेदन में कन्हैया सिंह ने दो फोन नंबर का जिक्र किया है जिससे उन्हें कॉल आया था. एक नंबर है +91-9999999999 और दूसरा नंबर है +91-8607777777. उन्होंने बताया कि एक नंबर से दो बार और दूसरे वाले नंबर से 6 बार कॉल किया गया था. इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: बंगाल के चर्चित कांग्रेस नेता हत्याकांड सीबीआई ने शूटर को पकड़ा, बिहार से हुई गिरफ्तारी