अरवल: बिहार के अरवल जिले में मंगलवार को सदर थाने की पुलिस ने कोढ़ा गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. बैंक ऑफ इंडिया के पास जांच के दरम्यान अंतर राज्य लूटपाट और छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से चोरी की दो बाइक, 8 सिम, 14 पैकेट खुजली करने वाला पाउडर और मोबाइल बरामद किया गया है.
संदेह होने पर पुलिस ने की पूछताछ
दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास संदिग्ध अवस्था में बार-बार बैंक के अंदर-बाहर कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की और आधार कार्ड की मांग की. इस पर उसने आधार कार्ड नहीं दिखाया और संदिग्ध गतिविधि करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया. जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अपराधी बाइक चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. वहीं, बैंकों से पैसे लेकर बाहर निकालने वाले लोगों पर खुजली का पाउडर छिड़ककर उनसे लूट की घटना को अंजाम देना भी इनका काम है.
फर्जी सिम और चोरी की बाइक बरामद
पकड़े गए लोगों के पास से फर्जी सिम और चोरी की बाइक बरामद की गई है, जिससे वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. कटिहार के एक दुकानदार द्वारा इन लोगों को फर्जी सिम मुहैया कराया जाता था. इसके अलावा दालखोला का एक व्यापारी है, जो इन्हें फर्जी सिम मुहैया कराता है. फिलहाल तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाई जा रही है.
क्या कहते हैं एसपी ?
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि बैंकों के बाहर जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया के पास दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया. गहनता से जांच की गई तो उनके पास से संदिग्ध सामान मिला, जिसके बाद थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई. इस दौरान दो और लोगों की पहचान की गई, जिसमें एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, दूसरा मौके से भागने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें -
LJP में फूट पर सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, चिराग पासवान का भी किया जिक्र