आराः संदेश थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की देर शाम एक पिता ने जब अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तो उसके तीन साल के बच्चे के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद तीन साल के मासूम को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया ही जा रहा था कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक के पिता का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम उनके पड़ोसी के एक युवक ने उनकी बड़ी बेटी पर कमेंट किया था और छेड़खानी कर दी थी. उनकी बेटी ने इसके बारे में बताया. उन्होंने इसका विरोध किया तो गांव के ही बदमाश भिड़ गए और मारपीट करने लगे और उनके तीन साले के बेटे को गोली मार दी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: तेजस्वी के इफ्तार में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, सुशील मोदी पर क्या बोले?


मासूम को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बावजूद परिजन उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. यहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया.


घटना के बाद मचा कोहराम


बच्चे के पिता संजय सिंह ने पड़ोसी चंद्रशेखर नाम के युवक पर अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने और पुत्र को गोली मारने का आरोप लगाया है. पिता ने चंद्रशेखर द्वारा तीन राउंड फायरिंग करने की भी बात कही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद कोहराम मच गया है. बच्चे के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Bihar Road Accident: गया में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, मधेपुरा मे भी तीन लोगों की गई जान