अररियाः जिले में खाली घरों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो सदस्यों को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस गिरोह के सदस्यों की लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार होने वालों में सरगना राहुल कुमार और उसका साथी तपेश कुमार यादव शामिल है. इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं.


बताया जाता है कि इसी गिरोह ने अररिया के कृष्णापुरी मोहल्ले में मई में शाम के वक्त बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट किया था. गिरफ्तारी के संबंध में सोमवार को पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते रविवार को ही देर शाम लूटपाट की योजना बनाकर चंद्रा चौक के समीप बाइक से दोनों अपराधी आए.


पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और लूटी हुई बाइक बरामद किया है. साथ ही कृष्णापुरी से लूटे हुए जेवर को गलाकर सोने की बनाई गई चेन को भी पुलिस ने बरामद किया. पकड़े गए दोनों अपराधियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. गिरोह में छह सदस्य हैं और कृष्णापुरी की घटना में चार सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था.


पुलिस को दी चौंकाने वाली जानकारी


पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सरगना राहुल कुमार ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले रहस्यों का पर्दाफाश किया. राहुल ने बताया कि ये लोग खाली घर के अलावा उन घरों को टारगेट करते हैं, जहां केवल बच्चे रहते हैं. इसी क्रम में जानकारी मिली थी कि कृष्णापुरी मोहल्ले में लोग शाम को अपने बच्चों को घर मे छोड़कर टहलने के लिए निकलते हैं. इसी सूचना पर गिरोह के चार सदस्यों के साथ घर में मौजूद बच्चों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी.


राहुल और तपेश ने बताया कि लूटे हुए सामान का गिरोह के सदस्यों के बीच बंटवारा कर लिया गया और सोने के कुछ जेवर को गलाकर उन्होंने सोने की एक मोटी चेन बना ली. बरामद की गई बाइक भी एक दिन पहले अररिया-पूर्णिया के बीच में छिनतई कर लूटी गई थी.


यह भी पढ़ें- 


गोपालगंजः चार घंटे तक तांत्रिक ने किया झाड़ फूंक, मौत के बाद सर्पदंश से पीड़ित को भेज दिया अस्पताल


Bihar Politics: ‘जनता दरबार’ को JDU ने कहा सेवाभाव, बताया लालू और नीतीश कुमार में क्या है अंतर