Bihar Crime: गोपालगंज में जमीन विवाद में बहाया मां-बेटियों का खून, दोनों पक्षों से छह लोग घायल, पहले से चल रहा था विवाद
घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले की है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार बताए जा रहे है.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में जमीनी विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से छह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले की है. वहीं पुलिस दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. यह पूरी घटना बीते रविवार की बताई जा रही है.
नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले के हरेंद्र यादव और कन्हैया यादव के बीच पूर्व से ही जमीन विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार बताए जा रहे है. रविवार दो दोबारा विवाद उत्पन्न हो गया और एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया गया. इस घटना में दोनों पक्ष से छह लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 11 साल की उम्र में पप्पू यादव कर चुके हैं ये काम, कहा- मर गए तो कोई बात नहीं, बच गए तो नाश कर देंगे
इस मामले में एक पक्ष की जख्मी हरेंद्र यादव की पत्नी इंदु देवी ने बताया कि उनकी जमीन को विपक्षी जबरन अपनी जमीन बताकर हड़पना चाहते हैं. इसको लेकर इन्दु देवी पुलिस से शिकायत कर जब घर लौटी तब आरोपियों ने उनके घर में घुसकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक पक्ष से हरेंद्र यादव की पत्नी इंदु देवी, पुत्री आरती देवी, करिश्मा कुमारी और बबली कुमारी घायल हो गईं.
मामला दर्ज कर हो रही कार्रवाई
वहीं, दूसरे पक्ष से देवंती देवी और ऋषि कुमार जख्मी बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. इस मामले में गोपालगंज के नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि पुलिस दोनों पक्ष के घायलों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 320, प्रदेश के इन 16 जिलों से नहीं मिले एक भी केस