कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर का है, जहां गुरुवार की दोपहर करीब 12:30 बजे सीएसपी संचालक से अपराधियों ने दो लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए. दो की संख्या में आए अपराधियों ने सीएसपी में घुसकर घटना को अंजाम और फिर सीएसपी संचालक को बाहर से बंद कर आसानी से भाग खड़े हुए.


ग्रामीणों ने निकाला बाहर


कुछ समय बाद दफ्तर के अंदर बंद सीएसपी संचालक की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर पीड़ित को बाहर निकाला. बाहर आने के बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.


फिल्मी स्टाइल में की लूट


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित सीएसपी संचालक ने बताया की वो पानापुर स्थित अपने सीएसपी केंद्र में बैठा था. तभी एक लड़का आया और पूछा, " पैसे निकल जाएंगे?" इसपर उसने कहा, " हां, निकल जाएंगे." ये सुनकर वो बाहर गया और अपने एक अन्य साथी को लेकर अंदर आया और  हथियार दिखाकर सीएसपी में रखे दो लाख रुपये और दो मोबाइल लूट लिए. 


मोहनिया डीएसपी ने कही ये बात


इस संबंध में मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया सीएसपी संचालक ने लूट की जानकारी दी है. लेकिन मामला संदेहास्पद लग रहा है. फिर भी आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करेगी. उचित कार्रवाई की जाएगी.




यह भी पढ़ें -



बिहार: मुजफ्फरपुर में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, पांच बच्चों समेत छह की मौत, तीन की हालत नाजुक


Bihar Crime: बकरी चराने गई किशोरी के साथ गांव के दो युवकों ने किया रेप, पुलिस ने दबोचा