बेतिया: जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र में  शुक्रवार को तेजाब से हमला (Acid Attack) कर दो लाख रुपये की लूट की घटना (Robbery Incident in Bettiah) हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि बचाने आए छह से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन मे जुट गई.


मारपीट की हुई घटना


मामला बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही में स्थित सिंह मार्केट का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामअवतार साह ने सिंह मार्केट स्थित अपने दुकान से दो लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान मार्केट के गेट पर ही स्वर्ण दुकानदार सिकन्दर सोनी और उसके दो भाइयों ने अपने दुकान से निकलकर दो लाख रुपये छीनने लगे और मारपीट कर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में रामअवतार साह सहित कई लोग घायल हो गए.


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार


वहीं रामअवतार साह को बचाने आए मुकेश चौधरी और दीनानाथ मिश्रा के अलावा छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए बैरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल रामअवतार साह का जीएमसीएच में भेज दिया गया है. वहीं, घायल रामअवतार साह के परिजनों ने बताया कि हमलावर सिकन्दर सोनी से पुराना विवाद चल रहा है जिसको लेकर बराबर धमकी देता था. शुक्रवार को सिकन्दर सोनी और उसके तीन भाइयों ने मिलकर पहले मारपीट कर पैसा छीन लिया. इसके बाद तेजाब से हमला कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ में कर रही है.


ये भी पढ़ें: Upendra Kushwaha News: बिहार में आगे नहीं चल पाएगी महागठबंधन की सरकार! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान