आरा: भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला मोहल्ले में शनिवार की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी. घटना के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों में एक को दो गोली एवं दूसरे को एक गोली मारी गई है. गोलीबारी के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर, घटना की सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.


पैसों के विवाद में मारी गोली


मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में रघुटोला वार्ड नंबर-34 निवासी स्व.यमुना राय के 65 वर्षीय पुत्र जनार्दन राय और रामबाबू यादव का 30 वर्षीय पुत्र रमेश यादव शामिल हैं. इधर, मृतक के भाई कमलेश यादव ने बताया कि आज सुबह उसका भाई घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और जबरन पैसा मांगने लगे. जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें रमेश यादव को दो और जनार्दन राय को एक गोली लग गई.


गोलीबारी में दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए. ऐसे में परिजन उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर ले गए, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. एस.के प्रसाद ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई कमलेश यादव ने रघुटोला निवासी चार लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. 


दोनों के बीच था कुछ विवाद


घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. दोनों के बीच कुछ विवाद था. हालांकि, अभी छानबीन चल रही है. पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं, बदमाशों द्वारा ताबातोड़ फायरिंग में गांव के ही एक राहगीर रघुटोला निवासी तारकेश्वर राय का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को भी गोली लगी है. राहुल को बाबू बाजार स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.


घटना के बाद एसडीपीओ हिमांशु, नगर थानाध्यक्ष शम्भू भगत, नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम, चीता फोर्स घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जख्मी राहुल ने बताया कि हम डीआरडीसी में नंबर लगाकर लौट रहे थे, तभी दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा है. जैसे ही वो देखने के लिए नजदीक पहुंचे तो ताबातोड़ फायरिंग होना शुरू हो गया और उसे भागने के दौरान गोली लग गई है.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: लालच देकर हिंदू परिवार के लोगों का धर्म परिवर्तन कराता था शख्स, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले


PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार ने लगाई सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी बधाई