आरा: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुमैला गांव में बुधवार की सुबह छींटाकशी करने के विवाद में शख्स ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं, घटना के बाद इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक उक्त थाना क्षेत्र के कुमैला गांव निवासी स्व.ननक साह के 65 वर्षीय बेटे भरत साह हैं, जो पेशे किसान थे और घर पर ही रह कर खेती किया करते थे.
बेटी पर कंमेट नहीं कर पाए बर्दाश्त
इधर, मृतक भरत साह के नाती सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई उपेंद्र साह गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं. इसी क्रम में सुबह जब दुकान पर उनकी बेटी बैठी हुई थी, तभी गांव का ही युवक जो किराना दुकान पर सामान लेने आया था ने उनकी बेटी के ऊपर कमेंट किया. ऐसे में उसने इसकी शिकायत अपने पिता उपेंद्र साह से की. इसके बाद उपेंद्र साह और उनके चचेरे भाई भरत साह उक्त युवक से पूछताछ करने गए.
इसी दौरान उक्त युवक अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर भरत साह की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के लिए लेकर जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में परिजन शव को चरपोखरी थाना ले आए, जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.
पूरे मामले जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में मृतक के नाती सोनू कुमार गुप्ता ने गांव के ही धीरज पाल नामक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
यह भी पढ़ें -