समस्तीपुर: शहर के एक मॉल में लॉकडाउन के दौरान काम करते एक युवती को अपने सहकर्मी से प्यार हो गया. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई और युवती एक बच्चे की मां बन गई. इसके बाद युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. इस मामले में युवती ने पुलिस से थाना लिखित शिकायत की थी. रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस मामले को लेकर महिला थानाध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


मॉल में हुआ प्यार


पीड़िता ने बताया कि वह कोरोना की दूसरी लहर के दौरान समस्तीपुर शहर के एक मॉल में काम करती थी. वाहन से आने जाने में परेशानी थी. इस दौरान मॉल के मैनेजर के कहने पर गांव के ही शशि कुमार पटेल के साथ उसकी बाइक पर आती और जाती थी. इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और दोनों ने शारीरिक संबंध भी बनाए जिसके बाद शशि उससे शादी कर लेने की बात करने लगा. एक बच्चा भी हो गया. इसके बाद से शशि शादी नहीं करने के लिए बहाने बनाने लगा. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई लेकिन शशि के परिवार वाले पंचायत की बात नहीं माने और शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता थाना पहुंची है.


कराया जाएगा डीएनए टेस्ट- थानाध्यक्ष


महिला थानाध्यक्ष पुष्प लता ने बताया कि युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. युवती के पास एक बच्चा भी है यह बच्चा किसका है? इसको लेकर पहले डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. डीएनए टेस्ट में बच्चा आरोपी युवक के होने की पुष्टि होती है तो उसकी गिरफ्तारी होगी. इस मामले में दलित उत्पीड़न एक्ट भी लगाया गया है. युवती दलित वर्ग से आती है.


ये भी पढ़ें: ‘पीके-नीतीश देह से दू आउर दिमाग से एके है’, BJP ने प्रशांत किशोर और CM को बताया साथी, कहा- क्या पॉलिटिक्स है भाई?