औरंगाबादः नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक सब्जी विक्रेता की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी. सबसे बड़ी बात है कि अपराधी पैदल ही आए थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. सब्जी विक्रेता की पहचान जीतू मेहता के रूप में की गई है. वह एक ग्राहक को सामान देने के बाद पैसे ले रहा था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को त्वरित करवाई करते हुए अरवल से गिरफ्तार कर लिया और पिस्टल भी जब्त की है.
घटना के बाद औसपास अफरातफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ मनीष कुमार, नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की प्राथमिक जांच की. हालांकि हत्या की वजह क्या है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो मिल सकी है.
क्लब रोड की तरफ से पैदल ही आए थे 2 अपराधी
सब्जी विक्रेता जीतू मेहता चित्रगुप्त नगर में किराए पर रहता था. वह ठेले पर घूम-घूमकर सब्जी बेचता था. मंगलवार की सुबह भी वह सब्जी बेचने के लिए निकला था. वह जैसे ही चित्रगुप्त नगर के देवी मंदिर के समीप सब्जी बेच ही रहा था कि उसी वक्त क्लब रोड की तरफ से पैदल ही आए दो अपराधियों ने गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
सब्जी विक्रेता की कई दिनों से की जा रही थी रेकी
हालांकि कुछ लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे हथियार का भय दिखाकर फरार हो गए थे. अपराधी कुछ दिनों से सब्जी विक्रेता की रेकी भी कर रहे थे. उसके रूट की जानकारी लेने के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-