Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस
Bihar Crime: स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रमोद मंडल का खौफ इतना है कि वो विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी समय-समय पर हथियार का प्रदर्शन करते दिखता है और लोगों में दहशत फैलता रहता है.
![Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस Bihar Crime: Video of criminal dancing in the middle village goes viral in madhepura watch here ann Bihar Crime: जिस पर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! बीच गांव में डांस करता रहा इनामी कुख्यात, सोती रही पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/83f0652c18dc6e6af9eba0cc8dd5132d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔन्धा गांव का है, जहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वीडियो वो अपराधी दिख रहा है, जिसकी एसटीएफ को लंबे समय से तालाश है. साथ ही उस पर पचास हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है.
कुख्यात ने गुर्गों संग लगाए ठुमके
हालांकि, पुलिस को ठेंगा दिखाकर अपराधी के बीच गांव में अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर होली में डांस करने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा कुख्यात हथिऔन्धा गांव निवासी प्रमोद मंडल है, जो अपने गुर्गों के साथ आधुनिक हथियार लेकर होली में डीजे की धुन पर गांव के बीचों-बीच कुर्ता-फाड़ होली खेल रहा है. इस दौरान उसके गुर्गे हथियार के साथ नाच कर रहे हैं, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जिसपर लगी थी 'बोली' वो खेल रहा था होली! मधेपुरा के इस वीडियो को देखें. जिस अपराधी को STF तलाश रही है, जिसपर 50 हजार का इनाम रखा गया है वह गांव में अपने गुर्गों के साथ हथियार लेकर होली में जश्न मना रहा है..मधेपुरा से रजनीश की रिपोर्ट. pic.twitter.com/0kBmWztjTE
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) March 21, 2022
मधेपुरा में महिलाओं ने कर दी शराब माफियाओं की 'हवा टाइट', किया ऐसा काम कि एसपी बोले- सम्मानित करूंगा
इतना ही नहीं लोग बताते हैं कि प्रमोद मंडल का खौफ इतना है कि वो विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी समय-समय पर हथियार का प्रदर्शन करते दिखता है और लोगों में दहशत फैलता रहता है. बता दें कि होली के वीडियो के साथ ही प्रमोद का एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद अपने साथी के साथ हथियार से फायर करते दिख रहा है. हालांकि, दोनों वायरल वीडियो की एबीपी न्यूज पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें -
Bihar Crime: बांका में मुखिया पति की हत्या, अपराधियों ने पहले बरसाया बम, फिर गोलियों से भून डाला
Bihar News: पेट पर आई बात तो भिड़ गए लोग, डीलर के साथ की मारपीट, कम अनाज देने का लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)