Bihar Crime: जहानाबाद में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला, 4 जवान जख्मी
Attack on Excise Team : उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी करने गयी टीम पर ग्रामीणों ने पूरी प्लानिंग के साथ ईट पत्थरों से हमला किया है. वहीं, एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
जहानाबाद: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम पर सोमवार को मुसहरी टोला के ग्रामीणों ने हमला (Attack on Excise Department Team) बोल दिया. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए स्वास्थ उप केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले को लेकर अब गंभीर हो गई है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर मुसहरी टोला में रविवार देर रात छापेमारी करने गई थी. गांव में पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस वापस आ गयी थी. वहीं, सोमवार को फिर पुलिस गांव में छापेमारी करने गई थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बार फिर ईट पत्थरों से हमला बोल दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
एक शराब कारोबारी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब को लेकर छापेमारी करने गयी टीम पर ग्रामीणों ने पूरी प्लानिंग के साथ ईट पत्थरों से हमला किया है, जिसमें चार जवान को चोटें आई हैं. रविवार को भी छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसके बाद सोमवार को जहानाबाद, अरवल उत्पाद विभाग और एंटी लिकर फोर्स के साथ साथ घोसी थाने के सहयोग से छापेमारी करने गयी थी. इसके बाद एक बार फिर से ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. हालांकि छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: लालू फैमिली का करीबी बताने वाला भू-माफिया गिरफ्तार, SP बोले- खंगाली जाएगी कुंडली