मोतिहारी: ढाका प्रखंड की खरूआ चैनपुर पंचायत के मुसहरी टोला वार्ड नंबर-9 के नव निर्वाचित वार्ड सदस्य कमलेश दास के छोटे भाई रमेश दास की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर रात की है. दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधी पहुंचे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है. घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के समीप सपही देवी चौक के पास की है. घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा मिला है.


इधर इस घटना से रमेश दास के पिता और पूर्व वार्ड सदस्य रामबाबू दास मर्माहत हैं. इस मामले में पिता ने खरुआ चैनपुर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया कौशल्या देवी और उनके परिजन पर अपराधियों के साथ मिलकर पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि चुनावी रंजिश में हत्या की गई है.


यह भी पढ़ें- Madhubani News: पार्टी से निष्कासित होने के बाद समर्थकों के साथ झूमे गजेंद्र झा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 


घटना की जांच में जुटी है पुलिस


बताया जाता है कि नव निर्वाचित अनुसूचित जाति की मुखिया के परिवार ने करीब एक माह पूर्व रामबाबू दास एवं उनके चार पुत्रों पर दरवाजे पर चढ़कर रंगदारी मांगने एवं जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी. फिलहाल घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है.


इधर, घोड़ासहन थाने की पुलिस ने घटनास्थल से 9 एमएम बोर का एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कुण्डवा चैनपुर, घोड़ासहन थाने की पुलिस के अलावा इंस्पेक्टर जेपी सिंह यादव, एसएसबी के इंस्पेक्टर वीपी नौटियाल, गोविंद लाल भी पहुंचे और घटना की जांच की. इस दौरान परिजन वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचते ही भारत माता के जयकारों से गूंजा सिवान, देखते ही लिपटकर रोने लगी बेटी