गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई लड़ाई में पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही उसकी पत्नी को जिंदा जला दिया गया. आग की लपटों से घिरी पत्नी मदद के लिए चीखती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. लाचार पति भी अपनी पत्नी को नहीं बचा पाया. हालांकि, बाद में पीड़िता के पिता ने जमाई को मुक्त कराते हुए बेटी को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज


मौत के बाद पिता के बयान पर स्थानीय थाने में मृतका के पति के भाई और उसके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सिहपुर गांव निवासी सुरेश शर्मा ने अपनी बेटी सोनी कुमारी की शादी 02 फरवरी, 2013 को भोरे थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव निवासी नथुनी शर्मा के बेटे हरेराम शर्मा से की थी. 


हरेराम शर्मा का अपने भाई सीताराम शर्मा से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर बीती रात दोनों में बहस होने लगी, जिससे गुस्सा होकर सीताराम शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हरेराम शर्मा को बंधक बना लिया और उसकी पत्नी को उसके सामने ही जिंदा जला दिया. बुरी तरह झूलस चुकी सोनी दो घंटे तक वहीं पड़ी रही. बाद में किसी ने इस मामले की जानकारी सोनी के पिता सुरेश शर्मा को दी. सूचना पाकर रात के 11 बजे पिता उसे लेकर गोरखपुर पहुंचे, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया. परंतु, वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
 
संपत्ति के लिए हुआ था विवाद


मिली जानकारी अनुसार संपत्ति के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हुआ था. पुलिस सूत्रों कि माने तो हरेराम शर्मा के साथ जब विवाद शुरू हुआ, तो उसकी पत्नी ने आकर सीताराम शर्मा को धक्का दे दिया. इससे नाराज लोगों ने उसे जला दिया. 


घटना के बाद घर छोड़कर फरार हुए परिजन


इस पूरे मामले में सीताराम शर्मा, उसकी पत्नी चंदा देवी, बेटे राहुल शर्मा और श्याम शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि परिजन घटना के बाद से ही फरार हैं. उनके रिश्तेदारों के यहां छापेमारी की जा रही है. साथ ही उनके संभावित ठिकानों को खंगाला जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


महामारी में क्षेत्र से गायब रहे तेजस्वी को जाप कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगाए नारे


Bihar STET: रिजल्ट में धांधली से नाराज अभ्यर्थियों ने बोर्ड ऑफिस में किया प्रदर्शन, गेट तोड़कर घुसे अंदर