Supaul Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई पति की हत्या, मिलने में होने लगी परेशानी तो शूटर को दी सुपारी
Bihar News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने अजय विश्वास हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
सुपौल: पुलिस ने मंगलवार को एक हत्याकांड का खुलासा किया है. रविवार को सदर थाना क्षेत्र के नयानगर वार्ड नंबर14 निवासी अजय कुमार विश्वास (Ajay Vishwas Murder Case) की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या (Supaul Crime) कर दी थी. इस हत्या की कहानी उसकी पत्नी रीना देवी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर रची गई थी औऱ उसकी हत्या कराई गई थी, जिसका सुपौल के पुलिस कप्तान डी अमरकेश ने खुलासा किया है.
अजय विश्वास हत्याकांड का खुलासा
एसपी डी अमरकेश ने बताया कि अजय विश्वास की पत्नी समेत कुल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वैज्ञानिक अनुसंधान से इस मामले को खुलासा हो सका. गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. अजय विश्वास की पत्नी के प्रेमी ने जुर्म स्वीकारते हुए कहा कि 10-12 सालों से अजय विश्वास की पत्नी रीना देवी से मेरी बातचीत होती थी, जिससे मेरा नजदीकी संबंध में बन गया था. इस बात को लेकर कई बात अजय से झगड़ा भी हुई थी. उसके घर आना जाना बंद हो गया था. रीना देवी नगर परिषद में काम करती थी. बाहर आने पर ही रीना से मुलाकात हो पाती थी.
शूटर से कराई थी हत्या
आगे आरोपी ने बताया कि अजय अब अपनी पत्नी को घर से बाहर नहीं निकलने का दवाब देता था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता था. इस वजह से अजय को मारने के लिए शूटर को सुपारी दे दी. शूटर को 38 हजार रुपये दे चुका था. हत्या के बाद एक लाख रुपये और उसे देना था. घटना के समय एक लड़के को लाइनर के रूप में भेजा था. वह घटना को लेकर जानकारी देता था.
संलिप्त बदमाशों की हुई पहचान
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने कहा कि कांड में संलिप्त बदमाशों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई है जिसमें सदर थाना क्षेत्र निवासी बिनोद कुमार पासवान, मृतक अजय की पत्नी रीना देवी और सुमीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयोग मोबाइल और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav CM Date: आ गई तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की तारीख! RJD ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती?