लखीसरायः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौना चौकी गांव में ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसके ससुर ने ही शव को ऑटो ले जाकर हरूहर नदी में फेंक दिया. यह घटना बीते रविवार की देर रात की है. मंगलवार को काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने साबिकपुर-सामनडीह के बीच हरूहर नदी में महिला प्रतिमा देवी का उपलाता हुआ शव बरामद किया.


लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में महिला के ससुर विजय राम, सास सावित्री देवी सहित दो अन्य नामजद महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को ठिकाने लगाने में जिस ऑटो का इस्तेमाल हुआ था उसे भी जब्त कर लिया गया है. प्रतिमा का पति टुनटुन राम राजमिस्त्री का काम करता था. बीते 19 जुलाई को टुनटुन ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी.


हत्या के 36 घंटे बाद पुलिस को मिला शव


बताया जाता है कि प्रतिमा देवी के पिता गोवर्धन राम ने 26 जुलाई को लखीसराय थाने में आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने अपनी बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया था. उन्होंने लड़की की सास, ससुर सहित कुल 11 लोगों को आरोपित किया था. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने मामला दर्ज करने के बाद जब छानबीन के गांव में गए तो वहां प्रतिमा की बेटी सेजल ने बताया कि रविवार की रात उसकी मां घर से कहीं चली गई थी.


इसके बाद एसडीपीओ ने इसे गंभीरता से लिया और खोजबीन शुरू कराई और प्रतिमा देवी के ससुर विजय राम को हिरासत में लेकर सख्ती बरती तो उसने पूरा राज खोल दिया. उसने बताया कि सोमवार की अल सुबह उसने प्रतिमा का शव ऑटो से साबिकपुर जाने वाली सड़क किनारे हरूहर नदी में फेंक दिया है. 


यह भी पढ़ें- 


बिहार: सीतामढ़ी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर पर हमला, LJP नेता समेत 11 लोग गिरफ्तार


बिहार में शराबबंदी की ‘शराबी’ ने खोली पोल, रिक्शे पर अनाउंस कर बताया कहां और कैसे मिलती है दारू