नालंदा: जिले के अकौना गांव के पंचकुरवा खंधा स्थित पैमार नदी से सोमवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. युवती समीज-सलवार में है. गले में दुपट्टा का फंदा कसा है. शव के पास से आधी बोतल एसिड भी बरामद हुई है. इसके कारण अंदेशा है कि हत्या के बाद बदमाशों ने साक्ष्य छिपाने की मंशा से एसिड से चेहरा जला दिया होगा. पुलिस शुरुआती जांच में इसे ऑनर किलिंग का मामला बता रही है.
ग्रामीणों ने देखा शव
बताया गया कि जब ग्रामीण खेत में काम करने जा रहे थे तो शव को देखा. उसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीण शव को देखने के लिए नदी के पास पहुंच गए लेकिन, शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पास से ही आधी बोतल एसिड बरामद हुई.
एसिड की बोतल भी बरामद
बताया जाता है कि लड़की के शव को जलाने के लिए एसिड का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन लड़की का सिर्फ चेहरा जला हुआ है. चेहरा जलने के कारण की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द सभी की पहचान कर ली जाएगी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही. ग्रामीणों का कहना है कि प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है.
पुलिस को ऑनर किलिंग का शक
वेन थानाध्यक्ष जय किशन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. युवती का शव बरामद किया गया. अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है. पास से छोटे डिब्बे में एसिड बरामद किया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रारंभिक जांच में ऑनर किलिंग प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.