कैमूरः भभुआ शहर में सब्जी मंडी के पास एक युवक को तीन अज्ञात लोगों ने गुरुवार की शाम नवमी के दिन चाकू गोदकर घायल कर दिया. युवक का कसूर बस इतना था कि उसकी कार तीन लोगों में सट गई थी. इतने पर बवाल हो गया और फल के ठेले से चाकू उठाकर युवक के पेट में गोद दिया. घायल युवक का नाम पीयूष पटेल बताया जाता है. उसे सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.


मौके पर मौजूद समाजसेवी उत्तम पटेल ने बताया कि घायल युवक पीयूष पटेल का भाई अमित पटेल कार से अपने परिवार के साथ घर आ रहा था. इसी दौरान सब्जी मंडी के पास तीन अज्ञात युवक कार से टकरा गए. इसके बाद तीन अज्ञात युवकों और अमित पटेल में बातचीत के दौरान बहस होने लगी. इसी दौरान अमित पटेल ने अपने भाई पीयूष पटेल को फोन करके बुला लिया जहां बातचीत करने के दौरान वो भी युवकों से उलझ गया. यह देख आसपास के लोग जुट गए.


चाकू मारने वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी


आसपास के लोग झगड़े को छुड़ाने में लग गए तभी अज्ञात तीनों युवकों ने पीयूष पटेल को फल वाले ठेले से चाकू उठाकर पेट में मार दिया. घटना के बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. सदर अस्पताल पहुंचे भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि शहर के एकता चौक के पास की यह घटना है. घायल युवक की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.



यह भी पढ़ें- 


Bihar Road Accident: आरा और मधुबनी में सड़क हादसा, अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत


Video Viral: हार के बाद मुखिया प्रत्याशियों के अंदर ‘कसक’, गया में अब युवक को पीटा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग