सीतामढ़ीः रीगा-कुशमारी पथ पर रीगा चीनी मिल डिस्टलरी से दक्षिण बीच सड़क पर शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना दिन के करीब 12 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद युवक को सीएचसी लाया गया जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के स्टेशन टोला निवासी अजय भारती के पुत्र अनमोल कुमार (18) के रूप में की गई है.


अनमोल कुछ दोस्तों के बुलाने पर अपने चचेरे भाई प्रियांशु कुमार के साथ कुशमारी चौक की ओर जा रहा था. इसी बीच तीन युवकों ने बीच सड़क पर अनमोल पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके साथ जा रहे चचेरा भाई प्रियांशु जख्मी भाई को टेंपो से लेकर सीएचसी पहुंचा. यहां प्रभारी डॉ. उदयभानु सिंह ने जांच के बाद अनमोल को मृत घोषित कर दिया.


तीन युवकों पर दर्ज कराई गई प्राथमिकी


इधर, घटना की खबर सुनकर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. घटना से परिजन काफी आक्रोशित थे. रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार व एसआई उपेंद्र कुमार ने परिजन को कार्रवाई का भरोसा देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. चचेरे भाई प्रियांशु ने पुलिस को बताया है कि बभनगामा पंचायत के बखरी गांव निवासी विकास कुमार यादव, राजा ठाकुर व दीपक यादव ने उसके भाई की बेरहमी से हत्या की है. घटना के संबंध में मृतक के पिता अजय भारती ने थाने में आवेदन देकर तीनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.


अनमोल की मां ललिता देवी व पिता अजय भारती समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अनमोल दो भाइयों में छोटा था. सामाजिक कार्यकर्ता शंभू पासवान, सिकंदर पासवान, पप्पू पासवान व जिला परिषद प्रतिनिधि सुशील पासवान समेत अन्य लोगों ने जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है. स्थानीय लोग बताते हैं कि मामूली विवाद को लेकर करीब एक माह पूर्व दो पक्षों में मारपीट हुई थी. बदला स्वरूप इस घटना को अंजाम दिया गया है.



यह भी पढ़ें- 


Prince Raj Bail: एलजेपी सांसद प्रिंस राज को मिली अग्रिम जमानत, कनॉट प्लेस थाने में हुई थी FIR


अनोखी शर्त पर बेल देने वाले झंझारपुर ADJ अविनाश कुमार के न्यायिक कार्य पर रोक, हाई कोर्ट का आदेश