सीतामढ़ी: जिले में एक युवक के मर्डर से हड़कंप मच गया है. युवक की सौ से अधिक बार चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. वहीं शव को झाड़ी में फेंक दिया. बताया गया कि मंगलवार से ही घर से लापता था. इधर, बुधवार को शव मिलने के बाद शहर से सटे पुनौरा थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक पर आक्रोशितों ने आगजनी कर घंटो हंगामा और प्रदर्शन किया. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. पुलिस द्वारा काफी मशक्कत कर जाम को हटाया गया. 


मंगलवार को घर से लापता था युवक 


मृतक चिंटू कुमार (20 वर्ष) पुनौरा गांव का निवासी था. वह मंगलवार से घर से लापता था. बुधवार को कुछ लोग किसी काम से गांव से सटे झाड़ी की ओर गए थे, इसी दौरान लोगों ने चिंटू का शव सड़क किनारे झाड़ी में देखा. शव के पास भोज के पत्ते समेत कचड़ा फेंका गया था. स्थानीय लोगों ने ही उसके परिजन को सूचना दी. युवक की हत्या की कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. उसके शरीर पर अनगिनत जगह चाकू का वार है.


लोगों ने घंटों किया सड़क जाम और आगजनी


शव मिलने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने घंटों तक टायर जलाकर और बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम के चलते शिवहर समेत अन्य जगहों पर जाने वाली गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सड़क जाम की सूचना पर हेडक्वाटर डीएसपी राम कृष्णा समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले को लेकर परिजनों और आसपास पूछताछ करने में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Bihar: बिहार के सभी जिलों में होगा एक मेडिकल कॉलेज, 15 शहरों में इसे खोलने का रास्ता साफ, तेजस्वी का एलान