(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: आरा में युवक को बदमाश ने मारी गोली, बकाया पैसे को लेकर था विवाद
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित करमन टोला की घटना है. युवक साइकिल बनवा कर लौट रहा था. जख्मी हालत में सदर अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया है.
आराः शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित करमन टोला में गुरुवार की सुबह बकाया पैसे के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज कराने के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी युवक ने मोहन सोनर के बेटे मोहित पर गोली मारने का आरोप लगाया है.
जख्मी युवक कामता प्रसाद (35 वर्ष) कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर गांव का रहने वाला है. वह वर्तमान में कई वर्षों से आरा बस स्टैंड के पीछे करमन टोला मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है. कामता प्रसाद ने बताया कि उसने तीन साल पहले एक मकान खरीदने के लिए 21 लाख रुपया दिया था, लेकिन उस बदमाश ने मकान किसी और को बेच दिया.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी
जख्मी युवक ने कहा कि पहले भी पैसा मांगा जाता रहा है लेकिन हमेशा टाल-मटोल किया जाता रहा है. 20 तारीख को पैसे देने के लिए कहा गया था. आज सुबह जब वह साइकिल बनाने के लिए बस स्टैंड गया हुआ था तो बदमाश द्वारा उसका पीछा किया जाने लगा.
साइकिल बनवा कर लौटने के क्रम में वह जैसे ही अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा तभी बदमाश ने पीछे से गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार अपने दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मी युवक से घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: तेजप्रताप की नाराजगी पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- जब सबकुछ हम हैं तो दिक्कत क्या?
जातीय जनगणनाः बातचीत के लिए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दिया मिलने का समय, देखें कब जाएंगे दिल्ली