बिहार: आरा में युवक की गोली मारकर की हत्या, सहरसा में जमीन विवाद में अपराधियों ने शख्स की ली जान
घटना के संबंध में सिमरी बख़्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरा/सहरसा: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को बिहार के आरा और सहरसा जिले में अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार आरा के टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
मामूली विवाद में की हत्या
मृतक को सिर में बाईं साइड काफी नजदीक से गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक मंझौवा निवासी हुलास प्रसाद का 18 साल का बेटा आकाश कुमार है.
मृतक के साथ रहे दोस्त राजीव कुमार ने बताया कि चार रोज पहले मौलाबाग स्थित शांतिनगर मोहल्ले के कुछ युवकों से उसका मामूली झगड़ा हुआ था. लेकिन बात खत्म हो गई थी. आज शाम चार दोस्त शिवगंज आए थे, जब वह वापस पैदल घर लौट रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के समीप तीन बाइक पर सवार करीब छह लोग वहां आ धमके और आकाश कुमार को गोली मार दी.
जमीन विवाद में की हत्या
इधर, बिहार के सहरसा जिले में भूमि विवाद में अपराधियों ने शख्स की हत्या कर दी. घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के महुआ उत्तरवाड़ी पंचायत के दोतारा गांव की है. मृतक की पहचान मनोज मंडल के रूप में की गई. मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव में दो गुटों के बीच सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था. इससे पहले भी इस मामले में कई बार खूनी संघर्ष हो चुका है.
इसी क्रम में आज एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में सिमरी बख़्तियारपुर के डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध