नवादा: वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर राइस मिल के पास बुधवार (6 सितंबर) की देर शाम एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान रामप्रवेश सिंह के पुत्र गौतम कुमार के रूप में की गई है जिसकी उम्र 25 से 30 के बीच बताई जा रही है. बाइक सवार आए दो बदमाशों ने गौतम के सीने में गोली मारी और फरार हो गए. हालांकि युवक की हत्या क्यों की गई है इसका पता नहीं चल पाया है.


कैसे हुई पूरी घटना?


इस घटना को लेकर मृतक गौतम के चाचा सत्येंद्र कुमार ने कहा कि अपाची बाइक पर दो युवक आए. कहा कि उन्हें किराए पर रूम लेना है. हम लोग फ्लिपकार्ट कंपनी से हैं. गौतम कमरा दिखाने ले गया. कमरा दिखाकर बाहर निकलने के बाद अपाची पर बैठकर युवक ने जाते समय गौतम को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए. आनन-फानन में जख्मी गौतम को इलाज के लिए विम्स पावापुरी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.


घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी और वारिसलीगंज थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की. लोगों से पूछताछ की. वहीं घटना के बाद मृतक गौतम की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. गौतम ही घर में कमाने वाला था. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. युवक की शादी हो गई थी. हालांकि उसके बच्चे नहीं हैं. गाड़ी चलाकर भरण-पोषण कर रहा था.


किसी की गिरफ्तारी नहीं


इस मामले में वारिसलीगंज के एसआई कृष्ण यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा लाया गया है. अपाची बाइक से आए दो की संख्या में रहे बदमाशों ने गौतम के सीने में गोली मारी और खराठ की ओर फरार हो गए. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: दरभंगा के कमला नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की डूबने से हुई मौत, CM नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की