Bihar Crime: सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम
इलाज के लिए पटना लेकर जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में परिजन वापस सिवान लौट आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
![Bihar Crime: सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम Bihar Crime: Youth shot dead in Siwan, the incident took place in a mutual dispute ANN Bihar Crime: सिवान में युवक की गोली मारकर हत्या, आपसी विवाद में घटना को दिया अंजाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/05/b97013b2ff697b7013395fd9bc454467_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: बिहार में लागू लॉकडाउन के बीच अपराधी अनलॉक हो गए हैं. अपराधी आए दिन प्रशासनिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए हत्या-लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला प्रदेश के सिवान जिले का है, जहां अपराधियों आपसी विवाद में शुक्रवार की रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है.
पटना लाने के दौरान हुई मौत
मिली जानकारी अनुसार शंकरपुर गांव में बीती रात आपसी विवाद में दो पक्षों में गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में अफरोज अंसारी को गोली लग गई, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आननफानन इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
इलाज के लिए पटना लेकर जाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में परिजन वापस सिवान लौट आए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. वहीं, पूरे मामले में पुलिस और परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
शाम में भी एक युवक को मारी थी गोली
बता दें कि जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. क्षेत्र के सुपौली ढाला के पास अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल युवक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी स्व. जय नारायण साह के बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई थी.
यह भी पढ़ें -
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेल भेजने वाले बयान पर तेज प्रताप ने ली चुटकी, जेडीयू ने किया पलटवार
Bihar Crime: पुराने विवाद में अपराधियों ने दो युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)