(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: आरा और सहरसा में युवक को मारी गोली, घटना के कारणों का खुलासा नहीं
भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव की घटना, खेत में अपने पिता के साथ गया था युवक.सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के पास युवक को लगी गोली, वह लौट रहा था सहरसा.
आरा/सहरसाः बिहार में बदमाश हर दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हैं. मामला आरा और सहरसा का है जहां से गोली मारने की खबर सामने आई है. भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव में एक 20 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई तो सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के पास एक 27 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई. दोनों युवकों का इलाज चल रहा है.
भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव स्थित खेत में गुरुवार की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली पेट को छेदते हुए युवक के बाएं हाथ में लग कर आर पार हो गई है. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
जख्मी युवक इमादपुर गांव निवासी नीरज पांडेय का 20 वर्षीय पुत्र रोहित पांडेय है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. युवक के पिता नीरज पांडेय ने बताया कि खेत में लौकी की रोपनी के लिए अपने बेटे के साथ देर शाम खेत में गए हुए थे. इसी बीच वह शौच करने के लिए नदी किनारे चले गए. उसी दौरान अपराधी वहां आए और उसे गोली मार दी. वह लौटे तो उसे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा देखा. युवक को गोली किसने और क्यों मारी है, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं है.
सहरसा में आपसी विवाद में चली गोली, युवक जख्मी
वहीं, सहरसा के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के पास गुरुवार की ही देर शाम एक 27 वर्षीय युवक त्रिलोक यादव को गोली लग गई. वह बरियाही से सहरसा आ रहा था कि रास्ते में रहुआ नहर के पास आठ-दस युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे. उसी दौरान किसी ने गोली चला दी जो गोली त्रिलोक यादव के पैर में लग गई. जख्मी युवक को सहरसा के निजी नर्सिंग होम लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. त्रिलोक यादव ने बताया कि किसी से विवाद नहीं है, किसने गोली चलाई उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सदर थाना पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
जख्मी युवक त्रिलोक यादव सहरसा के बरियाही वार्ड-6 का रहने वाला है. इस बार दारोगा की परीक्षा में वह पास भी कर गया है. केवल मेडिकल होना बाकी है. वहीं इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. जख्मी युवक के बयान पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः भोजपुर में कांग्रेस नेता की गैस एजेंसी से लूट, अपराधियों ने कई राउंड की ताबड़तोड़ फायरिंग