(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Crime: शराब बेचने वालों से ‘टैक्स’ वसूलता था युवक, अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या
घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करने वालों से रंगदारी वसूलता था. इसी के विवाद में उसकी हत्या कर दी गई है. कुछ दिनों पहले ही वह जेल से आया था.
जमुईः जिले के सिकंदरा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के उत्तर का बगीचा स्थित पुरसंडा मोड़ के समीप का है. बीते सोमवार की दोपहर अपराधियों ने बालाडीह के रहने वाले एक 32 वर्षीय युवक सोनू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
बताया जाता है कि सोनू यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करने वालों से रंगदारी वसूलता था. इसी से उत्पन्न विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है. सोमवार को एक शराब का धंधेबाज रंगदारी दिए बिना भाग रहा था. इसके बाद सोनू और उसके कुछ साथियों ने उसे घेरकर शराब छीनने की कोशिश की तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पोस्टमार्ट में के शव को भेजा गया जमुई
घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साहा, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार एएसआई प्रमोद सिंह, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई लाल बाबू महतो समेत कई पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. परिजनों से भी पूछताछ की और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे जमुई भेज दिया.
सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार शाह ने बताया कि सोनू यादव एक महीना पूर्व जेल से छूटकर आया था और दारू माफिया से वर्चस्व को लेकर उसका अनबन चल रहा था. इसी के विवाद में उसकी हत्या की गई है. जांच की जा रही है. बता दें कि जमुई जिले में शराब का अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है. पुलिस प्रशासन की चौकसी के बावजूद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं.
(इनपुटः जमुई से कवि सिंह)
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण पर लग रहा ‘ब्रेक’, 24 घंटे में 100 से भी कम नए मामले