बिहार: कैमूर में अपराधी बेखौफ, एक साथ दो लोगों की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एएसपी अनंत सिंह ने बताया अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधी की जल्द गिरफ्तारी होगी.
कैमूर: बिहार के कैमूर जिले में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मारकर एक साथ दो लोगों की हत्या कर दी. घटना जिले के करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव की है. मिली जानकारी अनुसार पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने देर शाम सबार गांव के तिरपन सिंह और बहेरी गांव के शिव प्यारे दुबे की सबार गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी. शिव प्यारे दुबे पल्स पोलियो की दवा पिलाने का काम करते थे.
बस का इंतजार कर रहे दोनों
बता दें कि बीती शाम मृतक रोहतास जिले के चेनारी से बाजार करने के बाद सबार गांव आए और अपने गांव जाने वाली बस का इंतजार करने. तभी अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और फरार हो गए. इस घटना में एक की मौत पर ही मौत जो गई, जबकि दूसरे की इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.
इधर, घटनास्थल के करमचट थाने के नजदीक होने के बावजूद थानेदार सहित एक भी पुलिस जवान समय पर मौके पर नहीं पहुंचे. इस वजह से ग्रामीणों और परिजनों में काफी आक्रोश दिखा और उन्होंने थानेदार को तुरंत निलंबित करने की मांग करने की.
मृतक के परिजनों ने बताया करमचट थाना से थोड़ी ही दूर पर 5 से 6 की संख्या में रहे अपराधियों ने तिरपन सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जब यह घटना रामप्यारे दुबे ने देख लिया, तो अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी, जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर गए. लेकिन, गोली का आवाज सुनकर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि करमचट थाने के पास अक्सर विवाद और झगड़ा होते रहता है, लेकिन थानेदार के सुस्त रवैया के कारण कार्रवाई नहीं की जाती है. आज इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी थानेदार घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. ऐसे में कैमूर एसपी थानेदार को तुरंत निलंबित करें. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दें.
इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी अनंत सिंह ने बताया अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस हत्याकांड में शामिल अपराधी की जल्द गिरफ्तारी होगी.
यह भी पढ़ें -
CM नीतीश ने चिराग को दिया बड़ा झटका, LJP के इकलौते विधायक ने थामा जेडीयू का दामन बिहार: नैवेद्यम को FSSAI ने दिया भोग सर्टिफिकेट, जानें- महावीर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की खासियत