बिहार: पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने मचाया उत्पात, कर्मी से लूटे पैसे, फिर गाड़ी से रौंदकर हो गए फरार
सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि शराब के नशे में धुत छह अपराधियों ने तेल के पैसे मांगने पर पंप कर्मी के साथ मारपीट की और गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया गया. वहीं, उन्होंने पंप कर्मी से पैसे भी लूट लिए.
बक्सर: बिहार के बक्सर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन लूटपाट, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा के समीप स्थित प्रगति पेट्रोल पंप का है, जहां शनिवार को स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने शराब के नशे में पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने पेट्रोल पंप पर पंप कर्मी से पहले पैसे की मांग को लेकर मारपीट की. फिर, पंप पर बाइक से युवक के साथ आई महिला से छेड़खानी भी की.
फुल टंकी पेट्रोल भरवाने के बाद किया हंगामा
बता दें कि स्कॉर्पियो पर सवार होकर छह की संख्या में आए अपराधी नशे में धुत थे. उन्होंने पहले गाड़ी में फुल टंकी पेट्रोल भरवाई और फिर जब पंप कर्मी ने पैसे की मांग की तो उसके साथ अपराधियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. अपराधियों ने कहा हम पैसे लेते हैं, देते नहीं हैं. ऐसा कह कर उन्होंने पंप कर्मी से लगभग 23 हजार रुपये लूट लिए.
अपराधियों ने जमकर की मारपीट
वहीं, अपराधियों ने पंप पर मौजूद महिला के साथ छेड़खानी भी करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते वहां मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी ने पंप कर्मियों पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी, जिससे पंप कर्मी का पैर टूट गया और उसे काफी चोटें आई हैं. यह पूरा घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
इधर, इस मामले में सदर डीएसपी गोरख राम ने बताया कि शराब के नशे में धुत छह अपराधियों ने तेल के पैसे मांगने पर पंप कर्मी के साथ मारपीट की और गाड़ी से कुचलने का प्रयास भी किया गया. वहीं, उन्होंने पंप कर्मी से पैसे भी लूट लिए. इस मामले में एक अपराधी कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन पांच अपराधियों की भी पहचान हो चुकी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पेट्रोल पंप मालिक ने कही ये बात
वहीं, प्रगति पैट्रोल पंप के मालिक मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि तेज रफ्तार से स्कॉर्पियो पेट्रोल पंप पर आई और टंकी फुल करने की बात कह कर तेल भराई. इसके बाद जब उनसे पैसे मांगे गए तो वे पंप कर्मी से उलझ गए और पैसे लूट कर स्कॉर्पियो से धक्का मार कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें -
पुलिस ने कुख्यात अपराधी के बेटे को किया गिरफ्तार, रंगदारी नहीं मिलने पर खुलेआम की थी फायरिंग बीयर की बोतल लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों पहुंच गए जेल