मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार देर शाम अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित कपड़ा दुकान पहुंचे और व्यवसायी की गोली मारकर कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आननफानन व्यवसायी को एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब कपड़ा के व्यवसायी संजय अपने दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे. फिलहाल मेडिकल ओपी प्रभारी सुमन झा ने मृतक के परिजन से पूछताछ कर संबंधित थाना को सूचना दे दी है. बता दें कि जिले में 3 और 7 को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा तमाम इंतेजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच व्यवसायी की हत्या से लोगों में काफी नाराजगी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव: कोरोना पर नेताजी का चुनावी जुनून हावी, कांग्रेस ने की कोविड एक्ट के तहत सुशील मोदी की गिरफ्तारी की मांग
अनुराग ठाकुर का दावा- NDA सरकार ने बिहार को दिया UPA से दोगुना पैसा