हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ का है, जहां अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले रेलवे कर्मचारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. गोलीबारी की घटना को उस अंजाम दिया गया जब रेलकर्मी पप्पू सिंह अपने दोस्त के प्रॉपर्टी डीलिंग आफिस में बैठे थे.


घायल अवस्था में किया गया भर्ती


मिली जानकारी अनुसार गोलीबारी की इस घटना में रेलकर्मी पप्पू सिंह को 2 गोली लगी, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोग घायल को लेकर आननफानन अस्पताल पहुंचे. घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ राघव दयाल के साथ पुलिस की स्पेशल डीआईओ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच जुट गई है. बता दें कि गोलीबारी की पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिस आधार पर पुलिस जांच में जुटी है.


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात


सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर 3 लड़के पहुंचे. उनमें से दो लड़के ऑफिस के अंदर दाखिल हुए और फायरिंग कर फिर पैदल भागते नजर आ आए. हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद पैदल भागते अपराधियों ने सड़क पर एक शख्स की बाइक छीनी और छीनी गई बाइक से फरार हो गए.


एसडीपीओ ने कही यह बात


इधर, घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ ने कहा कि घायल व्यक्ति रेलकर्मी हैं, जो प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करते थे. उनके ऑफिस में घुस कर 3 लोगों ने गोलीबारी की है. वहीं घटना को अंजाम देकर भागते समय अपराधी सड़क पर एक आदमी की बाइक छीनकर भागे हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.