सुपौल: बिहार के सुपौल में कोढ़ा गैंग का आतंक चरम पर है. मंगलवार को भी कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने भारत बंद के दौरान जाम में फंसी कार का शीशा तोड़कर 3 लाख रुपये की चोरी कर ली. मिली जानकारी अनुसार जिले के सदर थाना के वार्ड नंबर 4 निवासी गजेंन्द्र यादव स्टेट बैंक से तीन लाख रुपये निकाल कर अपने घर लौट रहे थे.
इस दौरान लोहियानगर चौक के पास भारत बंद के कारण जाम होने की वजह से सदर थाना पुलिस ने गाड़ी साइड लगा लेने को कहा. इसके बाद पीङित गजेंन्द्र यादव ने वहीं बगल में पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और प्रदर्शनकारियों को देखने लगे. इसी बीच पहले से घात लगाए कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर तीन लाख रुपये चोरी कर ली और चलते बने.
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाने की पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगालने में जुट गयी है. गौरतलब है कि महज 3 दिन पहले सदर थाना क्षेत्र के शनि मंदीर के पास एक रिटार्यड शिक्षक से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई हुई थी. इस मामले में सदर थाना पुलिस को आज तक सफलता हाथ नहीं लगी है. बताया जाता है कि कटिहार के रहने वाले ये अपराधी घूम घूमकर बिहार के कई जिलों में छिनतई की घटना को अंजाम देते हैं.