समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश रोजाना आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के सरायरंजन बाजार का है, जहां गुरुवार को बदमाशों ने एक कपड़ा दुकान में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया और फिर बड़े आराम से फरार हो गए. जानकारी अनुसार सरायरंजन बाजार स्थित सोनी वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान में दिन के दस बजे के आसपास तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश पहुंचे और दुकानदार महेश्वर कुमार साह पर पिस्टल तान दी.
जाते-जाते ले भागे फोन
जान जाने के डर से दुकानदार जब दुकान के बाहर भागने लगा तो बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की और फिर भाग निकले. वहीं, जाते-जाते उन्होंने दुकानदार का मोबाइल भी छीन लिया. हालांकि, भागने के क्रम में एक बदमाश के हथियार का मैगजीन जमीन पर गिर गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार महेश्वर कुमार साह ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे. तभी पांच से छह की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने पिस्टल तान दी. जब तक वे समझ पाते वे बाहर निकल गए. उन्हें बाहर निकलता देख बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और कहा चुप रहो, चुप रहो, कोई बोलेगा नहीं. वे हिम्मत करके हल्ला करते हुए बाहर निकले तो बदमाश भी बाहर निकल गए. सुबह का समय रहने के कारण बाजार में भीड़भाड़ ज्यादा नही थीं. इसके बाद वे पत्थर लेकर अपराधियों की ओर दौड़े, जिस डर वे भाग निकले. इस संबंध में जब थानाध्यक्ष राजा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंन व्यस्त होने की बात कह कर कॉल कट कर दिया.
यह भी पढ़ें -