Watch: सीवान में बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष और उनके बेटे पर फायरिंग, बाइक से आए, इधर उधर देखा फिर धांय-धांय
Siwan Firing Video: शनिवार की सुबह की घटना है. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान चेयरमैन और उनके पुत्र पर गोली चली है. पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया.
![Watch: सीवान में बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष और उनके बेटे पर फायरिंग, बाइक से आए, इधर उधर देखा फिर धांय-धांय Bihar: Criminals fired at the President of Central Co-operative Bank in Siwan Came by Bike looked here and there ann Watch: सीवान में बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष और उनके बेटे पर फायरिंग, बाइक से आए, इधर उधर देखा फिर धांय-धांय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/11/44d5dcb5eb244bb29683bf2c07f0c32e1676109843920576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार के सीवान में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान चेयरमैन और उनके पुत्र पर अपराधियों ने गोली चलाई है. शनिवार को चेयरमैन रामायण चौधरी अपने पुत्र कृष्णा यादव के साथ दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे. उसी समय दो बाइक सवार अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे. अपराधी इधर-उधर देखने के बाद चेयरमैन के पुत्र कृष्णा यादव के पास पिस्टल लेकर पहुंचे और गोली चलाने का प्रयास किया. हालांकि उनसे बचते हुए पिता पुत्र ने घर में भागकर अपनी जान बचाई. उधर, गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गया.
फरार हो गए अपराधी
पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इसमें साफ दिख रहा है कि दो अपराधी बाइक से आते हैं और पुत्र कृष्णानंद के पास जाकर पिस्टल निकलते हैं. गोली चलने लगती है. दोनों पिता-पुत्र घर में भागकर अपनी जान बचाते है. हालांकि गोली चलने के बाद वह दीवार पर जा लगी. अपराधी गोली चला कर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. जिस समय अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, उस समय ग्रामीण राशन ले रहे थे. वहां दरवाजे पर राशन वितरण का कार्य चल रहा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
CCTV LIVE: सीवान के दहशतगर्द! को-ऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष पर फायरिंग की कोशिश हुई. बाइक से दो लोग आए और रामायण चौधरी की ओर बंदूक तान दी. हालांकि वो और उनके बेटे वहां से भाग गए जिससे जान बची. वीडियो- सचिन. Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/1n36BI5Ei2
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 11, 2023
गोली के तीन खोखे बरामद
पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है. उनका कहना है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं. घटना की बात करें तो यह चुनाव के समय की रंजिश बताई जा रही है. अपराधियों का मनोबल देख घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा भी किया था लेकिन वे भाग निकले.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)