सीवान: बिहार के सीवान में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के निवर्तमान चेयरमैन और उनके पुत्र पर अपराधियों ने गोली चलाई है. शनिवार को चेयरमैन रामायण चौधरी अपने पुत्र कृष्णा यादव के साथ दरवाजे पर झाड़ू लगा रहे थे. उसी समय दो बाइक सवार अपराधी उनके दरवाजे पर पहुंचे. अपराधी इधर-उधर देखने के बाद चेयरमैन के पुत्र कृष्णा यादव के पास पिस्टल लेकर पहुंचे और गोली चलाने का प्रयास किया. हालांकि उनसे बचते हुए पिता पुत्र ने घर में भागकर अपनी जान बचाई. उधर, गोली चलाने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गया.
फरार हो गए अपराधी
पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है. इसमें साफ दिख रहा है कि दो अपराधी बाइक से आते हैं और पुत्र कृष्णानंद के पास जाकर पिस्टल निकलते हैं. गोली चलने लगती है. दोनों पिता-पुत्र घर में भागकर अपनी जान बचाते है. हालांकि गोली चलने के बाद वह दीवार पर जा लगी. अपराधी गोली चला कर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. जिस समय अपराधी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे, उस समय ग्रामीण राशन ले रहे थे. वहां दरवाजे पर राशन वितरण का कार्य चल रहा था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गोली के तीन खोखे बरामद
पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है. उनका कहना है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस को घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं. घटना की बात करें तो यह चुनाव के समय की रंजिश बताई जा रही है. अपराधियों का मनोबल देख घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा भी किया था लेकिन वे भाग निकले.