सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में मेले में अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी करने की घटना सामने आई है. घटना जदिया थाना क्षेत्र के पिलवाहा पंचायत के वार्ड नंबर-17 महोलिया चौक की है, जहां रविवार की रात विश्वकर्मा पूजा मेले में नाच के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसी बीच दो स्थानीय युवक फायरिंग रोकने पहुंचे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया. इधर, अंधाधुंध फायरिंग के कारण स्थानीय लोगों में दहसत का माहौल बन गया. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.


बिना अनुमति के आयोजित किया गया था मेला


ग्रामीणों का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया था. प्रशासन द्वारा इस बार मेला लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी, इसके बावजूद मेले का आयोजन किया गया. साथ ही मेले में नाच का कार्यक्रम भी रखा गया. शाम तक सब कुछ ठीकठाक चल रहा था, किंतु चार बजे सुबह के करीब बाइक पर सवार होकर 40-50 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी मेले में पहुंचे और मंच पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.


फायरिंग रोकने जा रहे लोगों को मारी गोली


ऐसे में फायरिंग को रोकने के लिए स्थानीय व्यवसायी लेलहु सरदार के दामाद जैसे ही मंच की ओर बढ़े कि अपराधियों ने उनके घुटने में गोली मार दी. गोली लगने के बाद स्थानीय महानंद सरदार मंच की ओर दौड़े तो अपराधियों ने उनके पेट में गोली मार दी. उसके बाद सभी अपराधी मंच से उतरे और बाइक पर तीन-तीन की संख्या में सवार होकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए दक्षिण की दिशा में भाग निकले.


ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को महानंद सरदार से किसी व्यक्ति की तू-तू मैं-मैं हुई थी. गोली लगने के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सहरसा रेफर किया गया है. इधर, जदिया थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बगैर अनुमति के ग्रमीणों ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया था, जिसमें देर रात यह घटना घटी है. दो लोग घायल हैं. फिलहाल अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने की बात सामने आ रही है.


लिखित आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई


उन्होंने कहा कि अब तक गोली चलाने वालों का पता नहीं चल पाया है और न ही इसके सही कारणों की पुष्टि हो पा रही है. स्थानीय लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. घायल व्यक्ति द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: तेजस्वी यादव के झारखंड दौरे पर सुशील कुमार मोदी का हमला, 'बिहार का अपमान करने वाले से मिला रहे हाथ'


ISI के आतंकी पकड़े जाने के बाद बिहार में अलर्ट, 13 जिलों के एसपी व रेल पुलिस को सख्त निर्देश