रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले का है, जहां गुरुवार की अहले सुबह अपराधियों ने दुकान खोलने जा रहे शख्स को गोली मार दी. मिली जानकारी अनुसार दरिगांव थाना क्षेत्र के करपुरवा गांव निवासी जय हिंद गुप्ता सुबह में घर से कलेक्ट्रेट गेट के समीप स्थित नाश्ते की दुकान खोलने के लिए जा रहा था.


स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल


इसी दौरान जैसे ही वो साकेत नगर पहुंचा, वहां पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मार दी. घटना के बाद मौके अफरातफरी मच गई. इस बीच अपराधी भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल स्थानीय सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार गोली अंदर फंसी हुई है. 


घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पीड़ित रोज की तरह दुकान खोलने के लिए घर से निकला था, लेकिन घर से निकलने के महज 10 मिनट बाद ही उन्हें जानकारी मिली कि जय हिंद को किसी ने गोली मार दी है. परिजनों ने बताया कि उसका किसी से विवाद नहीं था और ना ही किसी से दुश्मनी थी.


जल्द पुलिस हिरासत में होंगे अपराधी


घटना की जानकारी पाकर सासाराम एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति से घटना के संबंध में जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि गोली किसने मारी इसकी जानकारी युवक को नहीं है क्योंकि गोली पीछे से मारी गई है. गोली पेट में लगी है, जो अंदर फंसी हुई है, जिस कारण उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अपराधी जल्द पुलिस हिरासत में होंगे.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Flood Update: CM नीतीश ने भागलपुर समेत चार जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण