बिहार: मोटर गैरेज में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो मैकेनिक गंभीर रूप से घायल
स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों में से एक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मोटर गैरेज काम करने वाले दो लोग घायल हो गए.
अरवल: बिहार के अरवल जिले के भगत सिंह चौक के पास स्थित मोटर गैरेज में रविवार को बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में मोटर गैरेज में काम कर रहे दो मिस्त्री जख्मी हो गए. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग सकते में आ गए.
इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी राजीव रंजन और एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ?
घटना के संबंध में एसडीपीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. लेकिन पुलिस अभी पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरे शहर में दहशत का माहौल
स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों में से एक ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मोटर गैरेज काम करने वाले दो लोग घायल हो गए. घायलों में अजीत कुमार और मोहम्मद छोटू अंसारी शामिल हैं. दोनों घायलों में से एक ने अपराधी को पहचान लिया है और उसके मोबाइल में अपराधी का फोटो भी है.
घायल छोटू ने बताया कि 2 दिन पहले गोली चलाने वाले अपराधी ने जान मारने की धमकी दी थी. लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि इस तरह से घटना को अंजाम दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें -
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं बिहार: खगड़िया में बम विस्फोट, बच्चे की मौत, दो घायल, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा