बिहार: राजधानी पटना में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दिनदहाड़े मिल्क प्लांट पर की फायरिंग, मालिक को दी चेतावनी
प्लांट में कार्यरत एक कारीगर ने बताया कि अपराधी आए और मालिक रवि के बारे में पूछा और कहा " वो फोन नहीं उठा रहा है उसको कहना अगर रंगदारी नहीं देगा तो जान से हाथ धो बैठेगा."
बिहटा: बिहार की राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम में रंगदारी नहीं देने पर मंगलवार को अपराधियों ने दिन दिनदहाड़े मिल्क प्लांट पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. एनएच 139 पर महाजपुरा गांव के पास स्थित आराध्य डेयरी प्लांट पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घटना सुबह करीब दस बजे की है. मिली जानकारी अनुसार जब यह घटना घटना घटी तभी डेयरी प्लांट में कारीगर अपने-अपने काम मे लगे थे.
इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आए और प्लांट के अंदर जाकर मालिक रवि कुमार की तलाश करने लगे. जब वो प्लांट में नहीं मिले, तो उन्होंने प्लांट में काम कर रहे स्टाफ से पूछताछ की और निकलने के क्रम में डेयरी प्लांट के गेट पर पिस्टल से फायरिंग कर चलते बने. फिलहाल नौबतपुर और बिक्रम थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
प्लांट में कार्यरत एक कारीगर ने बताया कि अपराधी आए और मालिक रवि के बारे में पूछा और कहा " वो फोन नहीं उठा रहा है उसको कहना अगर रंगदारी नहीं देगा तो जान से हाथ धो बैठेगा." मिली जानकारी अनुसार दो-तीन दिन पहले मालिक रवि के मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. इसके बाद रवि ने अपना फोन बंद कर दिया था.
ऐसे में आज अपराधी उसके प्लांट पर पहुंच गए. बता दें कि बिक्रम थाना क्षेत्र में रंगदारी की ऐसी घटना पिछले साल से चली आ रही है, जहां अपराधी व्हाट्सअप कॉल कर रुपये की मांग करते हैं और नहीं देने पर गोली चला कर दहसत पैदा करते हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: बीजेपी में सुशील मोदी का अस्तित्व,पार्टी ने जब-जब साइडलाइन किया मोदी ने मेन लाइन के लिए चुनी ये राहें राज्यसभा उपचुनाव: सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक को उम्मीदवार बना सकती है आरजेडी