मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के किसी गांव की है, जहां दरिंदों ने एक मूक-बधिर लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद दरिंदे ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी है. घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है.
पीड़िता की उम्र करीब 15 साल बताई गई है. वह बोल और सुन नहीं सकती है. ऐसे में वह केवल अपराधियों को देख कर ही पहचान सकती थी, शायद इसी वजह से अपराधियों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी. स्थानीय लोगों की मानें तो सभी अपराधी गांव के ही हैं. बहरहाल, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी कर रही है.
पत्ता चुनने गयी थी पीड़िता
परिजनों बताया कि पीड़िता घर से बाहर गांव के चौर में प्रतिदिन की तरह पत्ता चुनने गई थी. उसके साथ गांव के और भी बच्चे गए थे. करीब ढाई बजे वहां से आकर एक बच्चे ने घटना के बारे में जानकारी दी. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान गांव से कुछ दूर दूसरे गांव मनोहपुर के निकट चौर में पीड़िता बेहोश पड़ी हुई पाई गई.
परिजनों ने घायल अवस्था में पीड़िता को उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि लड़की के कपड़े फटे हुए थे, गुप्तांग और आंखों से खून निकल रहा था, जिससे प्रतीत होता है कि उसका रेप करने के बाद पहचान न हो सके इसलिए आंखें भी फोड़ दी गई हैं.
बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच किया रेफर
इधर, सीएचसी के चिकित्सकों ने बताया कि लड़की की आंखों को किसी नुकीले औजार से फोड़ दिया गया है. एक आंख तो पूरी तरह फूट चुका है, जिस कारण खून बह रहा था. जांच के बाद चिकित्सकों ने लड़की की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये मधुबनी रेफर कर दिया. लेकिन मधुबनी में भी पीड़िता की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पीड़िता को अभी इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है. पीड़िता के परिजनों का बयान आने के बाद न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लड़की को खोजते हुए जब उसके परिजन उस जगह पर पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक को खून लगा कपड़ा पहने जाते देखा था. इस आधार पर बाद में एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जबकि अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. महिला थाना की एसएचओ पीड़िता के परिजनों का बयान दर्ज करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें -
पटना में हुई इंडिगो मैनेजर की हत्या, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या