Bihar Crime: फिरौती के लिए अपराधियों ने शख्स को किया अगवा, पैसे नहीं मिलने पर कर दी निर्मम हत्या
पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है. साथ ही शुभम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में फिरौती नहीं मिलने पर शख्स की जिंदा जला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मकंदपुर गांव की है. मृतक की पहचान मकंदपुर निवासी शुभम कुमार राय के रूप में हुई है. मिली जानकारी अनुसार शुभम 28 मार्च से लापता था. ऐसे में परिजनों अकबर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आलोक में पुलिस ने इलाके के कई जगहों पर छापेमारी की.
दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
इसी क्रम में शनिवार की देर शाम पुलिस ने शुभम के शव को इंग्लिश चिचरौन के सुदूर बहियार से बरामद किया. पूरे मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों के मुताबिक शुभम के साथी उसे बहला-फुसलाकर बाहर ले गए थे और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, साक्ष्य मिटाने के लिए उसे जलाने की कोशिश की और शव को बहियार में दफन कर दिया. शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
शव को बहियार से निकालने के लिए एसएसपी बाबू राम, सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, विधि-व्यवस्था डीएसपी डॉ.गौरव कुमार समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मृतक के पिता वरदान कुमार राय की ओर से अकबरनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में नामजद आरोपितों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
इधर, पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है. साथ ही शुभम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपितों में से दो के घर के प्रमुख सदस्य से पूछताछ कर आरोपितों को हाजिर करने का दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -