समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र के सिवैसिंगपुर गांव में बुधवार को अपराधियों ने सीएसपी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मिली जानकारी अनुसार भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी कर्मी अपने घर से कैश और अन्य सामान लेकर बैंक जा रहा था.  इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया.


लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली


लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके पर से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सीएसपी कर्मी को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रशांत कुमार उर्फ ओमनाथ चौधरी के रूप में की गई है.


ग्रमीणों ने पुलिस को खदेड़ा


दिनदहाड़े हुई इस घटना से नाराज लोगों ने मदुदाबाद-पटोरी मार्ग को सिवैसिंगपुर चौक के पास जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. इतना ही नहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. हालांकि बाद में काफी मशक्कत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस की पहल पर आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया. 


फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. लूट की राशि का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें -


तेजस्वी यादव पर 'बरसे' सुशील मोदी, पूछा- राबड़ी के 10 फ्लैट में क्यों नहीं खोला गया कोविड अस्पताल?


सुशील मोदी के 'बहनों' वाले ट्वीट पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी, ट्विटर पर ही चेताया; कहा- मुंह...