सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के सिंगरहिया-जमुरा पुल के समीप बुधवार को सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.


कहीं और की गई है हत्या 


घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मृतक की कहीं और गोली मारकर हत्या की गई है और शव को एनएच पर लाकर फेंक दिया गया है. घटनास्थल से पांच खोखे बरामद किए गए हैं. मृतक के पास से 41,300 रुपये नकद, एक घड़ी और एक मोबाइल बरामद किया गया है.


सीने में मारी गई है गोली


उन्होंने बताया कि मृतक के सीने में गोली मारी गई है. मोबाइल से मृतक की पहचान मुंगेर जिले के जगधारी प्रसाद के बेटे ओमप्रकाश पोद्दार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक किसी बालू खनन व्यवसायी के पैसा वसूली का काम करता था. सदर डीएसपी रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि मृतक को कई घंटे पहले गोली मारी गई है. कारण कि घटनास्थल पर खून का निशान नहीं हैं और शव भी पीला पड़ चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही, जल्दी हत्या का खुलासा किया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


औषधि विभाग के अधिकारियों ने दवा दुकान में की छापेमारी, कालाबाजारी की सूचना पर की कार्रवाई


बिहार: काम पर लौटे NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त पर शुरू किया मरीजों का इलाज