वैशाली: जिले में गुरुवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर घुस कर जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. अपराधियों ने महनार नगर के वार्ड संख्या-8 के साहू धर्मशाला स्थित मकान में घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची महनार थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घर में खाना बनाने आने वाली नौकरानी ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी है. घटना की सूचना मिलते ही महनार के एसडीपीओ रजनीश कुमार और महनार थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए.
घटना के संबंध में महनार के एसडीपीओ रजनीश कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर की उनके ही घर में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं उन्होंने लूटपाट के दौरान हत्या से इनकार किया. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है, जो भी इस घटना में शामिल होगा उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि लॉकडाउन में अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है. राजधानी पटना में भी अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार अपराधियों ने पहले बीसीए के छात्र को घर से बुलाया और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना पटना के रामकृष्णा नगर इलाके के चांद मोड़ के पास की है.
बता दें 26 वर्षीय मृतक अरुण एक प्रॉपर्टी डीलर बड़कू यादव का बेटा था. उसका सारा परिवार रामकृष्णा नगर में रहता है. परिजनों का कहना है कि किसी ने बड़ी साजिश के तहत यह हत्या करवाई है. उन्होंने बेटे की किसी के साथ दुश्मनी की बात से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.