समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बेलगाम अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुनास गांव के रानी टोल का है, जहां बुधवार की रात बदमाशों ने ग्रामीण चिकित्सक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) के रूप में की गई है. 


दवा लेने के बहाने मारी गोली


रंजीत बीते कुछ सालों से अपने ससुराल रानीटोल में ही अपनी पत्नी के साथ रहकर ग्रामीण चिकित्सक का काम कर रहे थे. इसके साथ-साथ वे दवा की दुकान चलाते थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात दो की संख्या में पहुंचे बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने रंजीत सिंह की दवा दुकान पर पहुंचकर दर्द के दवा की मांग की. दवा का दाम पूछने के बाद मुंह बांधे अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी और बड़े आराम से घटनास्थल से फरार हो गए. 


Bihar Crime: पहले चाकू के बल पर 'गंदा काम', फिर पंचायत, बात नहीं बनी तो पुलिस तक पहुंचा मामला, चौंका देगी अररिया की घटना


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने रंजीत को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि रंजीत सिंह का उनके गांव पटपारा में पहले से जमीन विवाद चल रहा था. आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या जमीनी विवाद में ही की गई हो. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: पांच राज्यों में रुझान आने के बाद RJD ने कहा- EVM को मैनेज कर लेती है बीजेपी, AIMIM ने भी उठाई आवाज


Bihar Politics: यूपी चुनाव के परिणाम का इंतजार, बिहार की राजनीति में भी होगा असर, पढ़ें क्या कह रहे हैं जीतन राम मांझी