पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को सीएसपी संचालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र के भेरगरहा चौक की है, जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक को लूट के दौरान गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी युवक की बाइक लेकर फरार हो गए. इधर, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पंकज कुमार झा के रूप में हुई.
दो की संख्या में थे अपराधी
प्रत्यक्षदर्शी शैली देवी ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में थे और मौके पर पहुंचते ही गाड़ी छोड़कर भागने की बात कहने लगे. जब पंकज ने इससे मना किया, तभी अपराधियों में से एक ने गोली चला दी. कोठिया डुमरी के राजेश कुमार ने बताया कि एक अपराधी पिस्टल लेकर शख्स के पास आया और उसकी पैसन प्रो बाईक छीन ली. अपराधियों ने प्रत्यक्षदर्शी मीणा देवी पर भी दो गोलियां चलाईं. लेकिन इस गोलीबारी में वो बाल-बाल बच गईं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में डीएसपी मनोज पांडे ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि व्यक्ति की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. इधर, इस पूरे मामले पर आरजेडी (RJD) के कांटी विधायक इसराइल मंसूरी (Israel Mansuri) ने बताया कि एक ओर मुख्यमंत्री जिला में यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ अपराधी हत्या को अंजाम दे रहे हैं. बता दें कि समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) प्रदेश के मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा को संबोधित किया. इधर, इसी दौरान अपराधियों ने लूट के दौरान शख्स को मौत के घाट उतार दिया.
यह भी पढ़ें -