आरा: बिहार के आरा जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुरा अहरा पुल के पास मंगलवार की शाम एक युवक का शव बरामद किया गया. सड़क किनारे शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.


मिली जानकारी अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी देव बिहार पासवान का 22 वर्षीय बेटा सोनू पासवान है. वह गांव में ही रहकर खेती करता था. घटना के बाद मृतक की पत्नी निभा देवी ने अखिलेश सहित घर आए तीन लोगों पर सोनू की हत्या कर शव को फेंक देने का आरोप लगाया है.


निभा देवी ने बताया कि चार महीने पहले उसके पति सोनू पासवान ने एक युवक से तीन हजार रुपये उधार लिया था. वहीं, पैसों के एवज में युवक ने उसके पति की बाइक जब्त कर ली और कहा तुम्हें तीन हजार नहीं तीस हजार रुपये दिए हैं, ऐसे में जब तुम पूरा पैसे दोगे, तभी बाइक वापस मिलेगी. इसी क्रम में मंगलवार को सुबह 11 बजे अखिलेश सहित तीन लोग आए और उसे घर से बुलाकर ले गए.


मृतक की पत्नी ने बताया कि शाम तक जब सोनू वापस नहीं लौटा तो उसने अखिलेश को फोन किया तब उसने बताया कि सोनू यहां नहीं है. जबकि सोनू ने कहा कि वो वहीं है और थोड़ी देर में घर आ जाएगा. लेकिन वो वापस नहीं लौटा. देर शाम पुलिस ने सूचना दी कि उसका शव शीतलपुरा अहरा पुल के समीप से बरामद हुआ है.


घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, मृतक की पत्नी ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.